एमआरडी का अफजाल स्टेट विज्ञान क्विज में विजेता

मूल्यांकन की आज होगी वीसी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव शनिवार को मूल्यांकन पर दोपहर एक बजे महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिग करेंगे। इसमें डीएम एसपी डीडीसी डीईओ डीपीओ के अलावा इंटर और मैट्रिक के सभी पांच मूल्यांकन केंद्र निदेशक प्रमुख रुप से भाग लेंगे। बैठक में इंटर मूल्यांकन कार्य की समीक्षा के साथ मैट्रिक मूल्यांकन तैयारी पर बात होगी। इस संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:14 AM (IST)
एमआरडी का अफजाल स्टेट विज्ञान क्विज में विजेता
एमआरडी का अफजाल स्टेट विज्ञान क्विज में विजेता

बांका। एमआरडी इंटर स्कूल का छात्र अफजाल मसीह विज्ञान दिवस पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित लिखित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में विजेता बना है। राज्य के सभी जिलों से पहुंचे बच्चों में अफजाल को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इस पर साइंस फॉर सोसाइटी ने अफजाल को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। वह अभी 11वीं विज्ञान का छात्र है। जिला स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। शुक्रवार को उस प्रतियोगिता में शामिल होकर अफजाल ने यह उपलब्धि हासिल की है। उसकी सफलता पर डीईओ अहसन, साइंस फॉर सोसाइटी के दीपक कुमार, विद्यालय प्रधान कुमकुम कुमारी सहित उसके शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। मालूम हो कि अफजाल ने मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पिछले साल एसएस बालिका स्कूल में चल रहे शिक्षकों के निशुल्क शिक्षा क्रैश कोर्स से की थी। मैट्रिक में वह जिला टॉपर छात्रों में शामिल रहा। इसके बाद उसने एमआरडी में 11वीं में नामांकन लेकर पढ़ाई कर रहा है।

chat bot
आपका साथी