डिफॉल्टर 29 पैक्स अध्यक्ष नहीं ले सकेंगे चुनाव में भाग

इन पैक्स अध्यक्षों के पास लगभग 4.54 करोड़ रूपया बकाया - डिफॉल्टरों को नहीं दिए जाएंगे एनओसी फोटो 13 बीएएन 01 संवाद सूत्र बांका जिले में होने वाले पैक्स अध्यक्षों के चुनाव के दौरान दी भागलपुर सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अंतर्गत 29 डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्षों व उनके परिवार चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इन पैक्स अध्यक्षों द्वारा बैंक की लगभग 4 करोड़ 54 लाख रूपए दबा लिए गए है। पैक्स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:10 AM (IST)
डिफॉल्टर 29 पैक्स अध्यक्ष नहीं ले सकेंगे चुनाव में भाग
डिफॉल्टर 29 पैक्स अध्यक्ष नहीं ले सकेंगे चुनाव में भाग

बांका। जिले में होने वाले पैक्स चुनाव में 29 पैक्स अध्यक्ष चुनाव में भाग नहीं ले सकते हैं। उक्त सभी पर चार करोड़ 54 लाख रुपये बकाया है। इन बकाएदार पैक्स अध्यक्ष सहित उनके परिवार के कोई भी सदस्य चुनाव में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसके लिए दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर राशि वसूली का भी आदेश दिया है। साथ ही बैंक के प्रबंध निदेशक मो. जैनूल आबदीन अंसारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार को वैसे डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधकारिणी सदस्यों के सगे-संबंधियों को भी बिना पूरी राशि की वसूली किए बिना एनओसी नहीं देने के लिए भी कहा है।

सभी की सूची प्रबंध निदेशक ने संबंधित बीसीइओ व बीडीओ को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ताकि नामांकन के दौरान एनओसी की सत्यता की जांच हो सके।

-------

केसीसी का पैसा भी बांकी रहने पर नहीं मिलेगी एनओसी

केसीसी का भी पैसा बांकी है, तो नहीं मिलेगा एनओसी प्रबंध निदेशक के अनुसार पैक्सों द्वारा वितरित किए गए केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) भी एनपीए होने की स्थिति में पैक्स अध्यक्षों, प्रबंधकारिणी सदस्यों तथा उनके परिवार को एनओसी नहीं दिया जाएगा।

---------

किस पैक्स पर कितना बकाया

बैंक द्वारा जिन पैक्सों को डिफॉल्टर की सूची में डाला गया है, उनमें जिले के सदर प्रखंड के लखनौड़ी पैक्स के पास 11 लाख 28 हजार 457 रुपये, छत्रपाल के पास 14 लाख 34 हजार 706 रुपये, बाराहाट प्रखंड के औरिया के पास 35 लाख 44 हजार 306 रुपये, बगडूंबा के पास तीन लाख 87 हजार रुपये, पथरा के यहां 27 लाख, चिलमिल के पास एक लाख 31 हजार, सांगा के पास एक लाख 75 हजार, अमरपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर चिरैया के पास 8 लाख 88 हजार, रजौन प्रखंड के मोरामा बनगांव के पास 11 लाख 5 हजार, ओड़हारा के पास सात लाख 60 हजार, संझा श्यामपुर के यहां 14 लाख 82 हजार, अमहारा हरचंडी के पास 14 लाख 11 हजार 423 रुपये, मझगांय डरपा के पास 55 लाख, 59 हजार 630 रुपये, नवादा खरौनी के पास 27 लाख 38 हजार 445 रुपये, शंभूगंज प्रखंड के बिरनौधा के पास वर्ष 12-13 में 10 लाख 21 हजार 222 रुपये, वर्ष 13-14 में 13 हजार, कैथा के पास 9 लाख, 31 हजार, पथड्डा के पास 15 लाख 58 हजार रुपये, चूटिया बेलारी के पास 38 लाख 96 हजार रुपये, करसोप के पास 29 लाख, 55 हजार, पड़रिया के पास 15 लाख, कुरमा के पास 60 हजार, कटोरिया प्रखंड के जमदाहा के पास 24 लाख 69 हजार, बरबासिनी के पास 24 लाख 75 हजार 608 रुपये, कटियारी के पास 9 लाख 77 हजार 260 रुपये, कोल्हासार के पास 18 लाख 11 हजार, पश्चिमी कटसकरा 9 लाख 77 हजार एवं चांदन के पास 29 लाख रुपये बकाया है।

------

185 में 117 पैक्सों में चार चरणों में चुनाव होगा

185 में 117 पैक्सों में चार चरणों में चुनाव होगा। लगभग एक लाख 38 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में नौ दिसंबर को अमरपुर, बांका एवं कटोरिया प्रखंड में चुनाव होगा। इसको लेकर 26 नवंबर से नामांकन होगा।

chat bot
आपका साथी