नहर में पलटी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे चालक और सवार

बांका। जमुआ गांव पास सोमवार सुबह एक स्कॉर्पियो चालक के नियंत्रण खो देने कारण बेलहरना नह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:32 PM (IST)
नहर में पलटी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे चालक और सवार
नहर में पलटी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे चालक और सवार

बांका। जमुआ गांव पास सोमवार सुबह एक स्कॉर्पियो चालक के नियंत्रण खो देने कारण बेलहरना नहर केनाल में जा गिरी। घटना में चालक एवं सवार दोनों बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि वाहन नहर में गिरने के साथ ही खड़ी हो गई। अगर वह पलट जाती तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी।

जानकारी के अनुसार बीआर 10 पीबी -1218 नंबर की स्कॉर्पियो वाहन को विश्वकर्मा पूजा को लेकर धोने नहर तरफ ले जा रहा था। तभी चालक के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। चालक मोबाइल बातचीत करते हुए वाहन चलाते हुए जा रहा था। तभी अचानक एक गड्ढा आ गया और वाहन का संतुलन बिगड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने वाहन को सुरक्षित निकाला।

chat bot
आपका साथी