पिपरेश्वरनाथ में शतचंडी महायज्ञ कल से

बांका। श्यामबाजार के पिपरेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 रूद्रशतचंडी महायज्ञ का नौ दिवस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 08:13 PM (IST)
पिपरेश्वरनाथ में शतचंडी महायज्ञ कल से
पिपरेश्वरनाथ में शतचंडी महायज्ञ कल से

बांका। श्यामबाजार के पिपरेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 रूद्रशतचंडी महायज्ञ का नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन 15 जून को मंगल कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा। यज्ञ समिति ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

आगामी 16 से 24 जून तक आयोजित होने वाले रूद्र शतचंडी महायज्ञ को लेकर यज्ञशाला, प्रतिमा प्रशाल केंद्र के साथ प्रवचन मंच, पंडाल आदि का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 16 जून से वेद विद्यापीठ गुरूधाम के पंडित आचार्य ओम प्रकाश के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम आरंभ होगा। आचार्य आध्यात्मिक कथा का प्रवचन भी देंगे। विभिन्न प्रतिमाओं में श्री दुर्गा परिवार, राम दरबार, शिव दरबार, श्रीहनुमान के साथ टून्नी राक्षसी का विशालकाय प्रतिमा के अलावा दर्जनों देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष निरोज कुमार ¨सह, सचिव प्रेमशंकर सिन्हा, श्रीकांत कापरी, गोरेलाल यादव, हृदय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, मनोज कुमार आदि सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी