पिरौटा में छापेमारी, 55 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

बांका। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:09 AM (IST)
पिरौटा में छापेमारी, 55 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
पिरौटा में छापेमारी, 55 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

बांका। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई। इस क्रम में पिरौटा गांव में विजय हेंब्रम के घर से 55 बोतल शराब बरामद की। छापेमारी की भनक मिलते ही विजय पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

वहीं महौता गांव के समीप एक बोतल शराब की डिलीवरी करने बाजार जा रहे मिथुन मंडल को दारोगा सुनील कुमार ने पकड़ लिया। ज्ञात हो कि पांच दिन पूर्व ही पुलिस ने जेठौर पुल के समीप मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में देसी एवं विदेशी शराब जब्त की थी। गाड़ी चालक संग्रामपुर गांव के बबलू खान एवं मनसरपुर गांव के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया था।

--------

गोला चौक पर शराब तस्कर सक्रिय

पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के काले धंधे में शहर के गोला चौक के समीप एक दुकानदार सक्रिय है। जो शराब की होम डिलीवरी करता है। इसके लिए उसने आठ से चार बच्चों को इसके लिए रखा है। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पिरौटा गांव में शराब तस्कर विजय लंबे दिनों से शराब की बिक्री कर रहा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी