सड़क सुविधा से दूर है नवटोलिया गांव

बांका। धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बसा है नवटोलिया गांव।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:16 AM (IST)
सड़क सुविधा से दूर है नवटोलिया गांव
सड़क सुविधा से दूर है नवटोलिया गांव

बांका। धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बसा है नवटोलिया गांव। पंजवारा से दूबराजपुर जाने वाली सड़क का पक्कीकरण हो चुका है, लेकिन यहां से डांड़ के उसपार बसे सौ घर की इस बस्ती गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। जबकि यहां से गांव की दूरी एक किलोमीटर के आसपास होगी।

मिट्टी व कीचड़ से सने इस कच्ची सड़क का ही आसरा आजादी के सात दशक बीतने के बावजूद बनी हुई है। ग्रामीण प्रमोद राउत, शालीग्राम राउत, सत्यनारायण राउत, अनिल राउत, पिटू राउत आदि अन्य बताते हैं कि जाड़ा हो या बरसात हमें तो इसी कच्ची पगडंडी का आसरा है। बरसात में तो हमलोग इस कच्ची सड़क पर कीचड़ के चलते खेत की मेड़ पर होकर हाट बाजार जाने को विवश रहते हैं। जब भी कोई चुनाव आता है चाहे मुखिया का हो या विधायक या फिर सांसद का, हरबार आश्वासन की घुट्टी पिला दी जाती है। सड़क नहीं होने के चक्कर में इस गांव में नेताजी से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तक आना उचित नहीं समझते। सड़क समस्या को लेकर पूछे जाने पर संबंधित मुखिया मुन्नी देवी ने कहा कि वास्तव में ग्रामीणों की समस्या विकराल है। इस मामले में समुचित प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी