आनंदपुर पुलिस व एसएसबी ने किया बूथ का निरीक्षण

बांका। लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर सोमवार को आनंदपुर पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के होने वाली मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 09:08 PM (IST)
आनंदपुर पुलिस व एसएसबी ने किया बूथ का निरीक्षण
आनंदपुर पुलिस व एसएसबी ने किया बूथ का निरीक्षण

बांका। लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर सोमवार को आनंदपुर पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के होने वाली मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय लहरनिया, प्राथमिक विद्यालय टहकवानी प्रोन्नत मध्य विद्यालय गुहजोरा, प्राथमिक विद्यालय खरना, मध्य विद्यालय सलैया सहित क्षेत्र के दर्जनों नक्सल प्रभावित गांवों में सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व आनंदपुर अध्यक्ष सतीश कुमार एवं एसएसबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सुनील कुमार, पीसी राधा कर रहे थे। जबकि उनके साथ एसएसबी जवान एवं आनंदपुर के सैफ जवान शामिल थे। इस दौरान जंगल एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पीलुवा, हरदिया, पड़रिया सिमराटांड आदि गाँव मे अभियान चलाया। हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी