विकास करनेवाले को सांसद बनाने पर बल

बांका। दैनिक जागरण के द्वारा सही चुनें सभी चुनें अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:23 AM (IST)
विकास करनेवाले को सांसद बनाने पर बल
विकास करनेवाले को सांसद बनाने पर बल

बांका। दैनिक जागरण के द्वारा सही चुनें, सभी चुनें अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को खेसर में इसमें शामिल लोगों ने विकास करनेवाले को सांसद बनाने पर बल दिया। साथ ही मतदान करने का भी संकल्प लिया।

---------

7बीएएन 17

बद्री यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ही स्वामी है । ऐसे में लोगों को अपने बुद्धि विवेक के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके लिए उन्हें किसी के बहकावे या फिर लोभ में आने की जरूरत नहीं है।

---------------

7बीएएन 18

सरजू दास ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। किसी भी चुनाव में जनता जनार्धन के ऊपर ही सही और गलत फैसला लेने का अधिकार होता है । मेरा वोट भारत के आधी आबादी की सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण एवं शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए होना चाहिए।

--------------------

7बीएएन 19

व्यवसायी संजीव शर्मा ने कहा कि दलीय राजनीति को दरकिनार कर सभी को एक बेहतर सरकार बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । सांसदों का चयन विवेक से किया जाए ताकि वह लोकसभा में हमारी मांगों को पूरा करने के लिए खुल कर बोल सके । ऐसा न हो कि वह हमारा मत लेकर जाए और हमारी जरूरतों को भूल जाएं।

-------------

7बीएएन 20

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता देवेंद्र यादव ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। जिले की आर्थिक सामाजिक दशा में सुधार के लिए एक अच्छे उम्मीदवार का चयन जरूरी है। यह तभी संभव है जब हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें । आगामी 18 अप्रैल को मतदान अवश्य करें ।ताकि एक समृद्ध सरकार का गठन हो सके।

chat bot
आपका साथी