ओढ़नी नदी से बालू उठाव बंद करने की मांग

बांका। प्रखंड के सैजपुर गांव के किसानों ने बुधवार को डीएम डॉ. निलेश देवरे को आवेदन देकर खरीफ फसल की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST)
ओढ़नी नदी से बालू उठाव बंद करने की मांग
ओढ़नी नदी से बालू उठाव बंद करने की मांग

बांका। प्रखंड के सैजपुर गांव के किसानों ने बुधवार को डीएम डॉ. निलेश देवरे को आवेदन देकर खरीफ फसल की बेहतर ¨सचाई के लिए ओढ़नी नदी घाट से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए दर्जनों किसानों ने आय का एक मात्र जरिया खेती को बचाने की गुहार लगाई है। किसानों ने आवेदन में कहा है कि नदी से जिस तेजी से बालू व मिट्टी उठाव किया जा रहा है। इससे नदी गहरी हो रही है। वहीं बांध उंचा हो रहा है। इस कारण नदी का पानी बांध में चढ़ने में परेशानी हो रही है। नदी का पानी बांध में नहीं आया तो फसल की ¨सचाई नहीं हो सकेगी। किसानों के आय का स्रोत बंद हो जाएगा। गांव के दर्जनों किसानों के सामने रोटी की समस्या बन आएगी।

chat bot
आपका साथी