चुनावी रंजिश को लेकर खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित

बांका। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत खाद्य सुरक्षा योजनाओं से वंचित लाभुकों ने बीडीओ एवं एमओ क

By Edited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 09:47 PM (IST)
चुनावी रंजिश को लेकर खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित

बांका। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत खाद्य सुरक्षा योजनाओं से वंचित लाभुकों ने बीडीओ एवं एमओ को आवेदन देकर पंचायत के चुने गये प्रतिनिधियों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। लौगांय गांव के कुंदन देवी एवं निगम देवी ने आवेदन में कहा है कि उनके घर का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है। वह भूमिहीन भी है। इसके बावजूद पंचायत चुनाव के रंजिश को लेकर निर्वाचित जन प्रतिनिधि ने जांच को प्रभावित कर उसे खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित करने का प्रयास किया है। जबकि गांव के ही बीस-पच्चीस एकड़ जमीन वाले लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने पदाधिकारी से जांच टीम गठित कर सही लाभुकों लाभ दिलाने की गुहार लगायी है। वार्ड सदस्य वीणा देवी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सही लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के सही हकदार योजना से वंचित हैं, और साधन संपन्न लोग गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे है। उन्होंने बीडीओ एवं एमओ से जांच कर सही लाभुकों को खाद्यान्न सुरक्षा योजना का लाभ देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी