जमीन से बेदखल करने की शिकायत

रजौन: पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अन्तर्गत दौना गांव के करीव तीन दर्जन महादलितों ने सीओ के जनता दरबार में पहुं

By Edited By: Publish:Sat, 26 Dec 2015 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2015 09:22 PM (IST)
जमीन से बेदखल करने की शिकायत

रजौन: पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अन्तर्गत दौना गांव के करीव तीन दर्जन महादलितों ने सीओ के जनता दरबार में पहुंचकर कब्जे की जमीन से बेदखल करने की शिकायत की है। सीओ को दौना के महादलितों ने बताया है कि भीम पासी को एक धूर भी जमीन नहीं है। इस कारण गांव के बुजुर्गो ने कुछ भूमिहीन व्यक्यिों को दो-दो कठ्ठा जमीन का बंटवारा कर दिया था। इसके बावजूद गांव के दबंग व्यक्ति ने उक्त जमीन से बेदखल करना चाह रहा है। इस बाबत सीओ सुमित कुमार आनंद ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी