शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित

बांका: शहीद स्मारक पर गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों ने देश को आजाद कराने के दौरान

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 10:56 PM (IST)
शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित

बांका: शहीद स्मारक पर गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों ने देश को आजाद कराने के दौरान हंसते -हंसते अपनी जान की कुर्बानी देने वाले बेलहर के अमर शहीद स्व यमुना प्रसाद ¨सह, अद्या प्रसाद ¨सह एवं गुदर प्रसाद ¨सह के स्मारक पर पुष्प अर्पित किया। ज्ञात हो की 26 नवंबर 1942 को ही बेलहर थाना पर देश की आजादी के लिए प्रर्दशन करने के दौरान तीनों बीर सपूतों ने अंग्रेजों के गोलियों के शिकार हो गये थे। जिस कारण गुरूवार को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर जर्नाधन ¨सह दांगी, विनोद कुमार ¨सह, कैलाश प्रसाद ¨सह, निरंजन ¨सह,नोखेलाल पंडित,शार्देंदु ¨सह,अमर ¨सह,रामदेव पंडित आदि थे।

chat bot
आपका साथी