भूकंप के बाद टेंशन में जी रहे बांका में नेपाली परिवार

अनिमेष प्रकाश, बांका: लगातार दो दिनों से आए भूकंप के बाद एक नेपाली परिवार बांका में टेंशन से जी रहा

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 07:56 PM (IST)
भूकंप के बाद टेंशन में जी रहे बांका में नेपाली परिवार

अनिमेष प्रकाश, बांका: लगातार दो दिनों से आए भूकंप के बाद एक नेपाली परिवार बांका में टेंशन से जी रहा है।

ज्ञात हो कि स्थानीय संत जोसेफ स्कूल में कुछ नेपाली परिवार नौकरी कर अपने परिवार को चला रहे हैं। शनिवार को नेपाल में भयानक भूकंप के बाद डेढ़ हजार लोगों की मौत के बाद नेपाली परिवार सदमे में है।

वाच मैन की नौकरी कर रहे नेपाल के खोटांग जिले के विकास काफी परेशान है। उनके चेहरे पर परेशानी इस वजह से थी उनके माता- पिता इस समय खोटांग में ही हैं। उनके खैरियत की कोई सूचना उन तक नहीं आ पा रही है। जिसको लेकर उनका खाना पीना दूभर हो गया है। विकास ने बताया कि 25 अप्रैल को शाम में खोटांग से कुछ अपने दोस्तों से बात हुई थी। लेकिन उसके बाद किसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। दोस्तों ने बताया कि उनके गांव में भूकंप से लगभग 10 से 15 लोगों की जान गई है। यह बात विकास को और कचौट रही है कि किस हाल में उनके माता पिता होगे? विकास ने बताया कि लगातार फोन लगा रहा हूं। लेकिन स्वीच ऑफ आ रहा है। वहीं नेपाल के ही कालापानी के भीम की भी स्थिति यही है। क्लास आठ की ममता विश्वकर्मा की दादी खोटांग में है। वो कहती है पापा से कल शाम सबकी बात हुई थी। लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ममता अपने दोस्तों के संग बस भूकंप पर ही बात कर रही है।

chat bot
आपका साथी