कटोरिया में पहली बार दौड़ी ट्रेन, बढ़ी उम्मीद

संवाद सूत्र, चादन (बाका): सुल्तानगंज-देवघर प्रस्तावित रेल लाइन पर शुक्रवार को पहली बार कोई ट्रेन चां

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 09:25 PM (IST)
कटोरिया में पहली बार दौड़ी ट्रेन, बढ़ी उम्मीद

संवाद सूत्र, चादन (बाका): सुल्तानगंज-देवघर प्रस्तावित रेल लाइन पर शुक्रवार को पहली बार कोई ट्रेन चांदन स्टेशन से आगे बढ़ कर बाबुकुरा तक पहुंची। शुक्रवार को पहली बार चादन रेलवे स्टेशन के आगे कटोरिया की ओर चादन नदी पूल पार कर रेलवे की माल गाड़ी पटरी पर बाबुकुरा तक दौड़ी। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पटरी के किनारे जमा हो गये। इससे यह उम्मीद जरुर बन गयी है कि, दिसम्बर तक रेल इंजन की सीटी कटोरिया स्टेशन पर भी शोर मचाने लगेगी। शुक्रवार को पटरी पर पत्थर गिराने के लिए 40 बोगी लगा दो इंजन सहित मालगाड़ी पुल पार कर बोल्डर गिराते हुए बाबुकुरा तक गयी। अब बोल्डर का काम रोजाना इसी प्रकार होता रहेगा। पटरी बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है। अब इसके किनारे बोल्डर गिराने का काम चल रहा है। इसके बाद निरीक्षण वाहन अपने पदाधिकारी को लेकर चादन से कटोरिया तक जाएगी। उस टीम की हरी झडी मिलने के बाद रेल परिचालन को स्वीकृति मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी