मनरेगा मजदूरी सीधे खाते में

संवाद सहयोगी, बांका: अब मनरेगा के तहत मिलनेवाली मजदूरी भी सीधे खाता के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 09:38 PM (IST)
मनरेगा मजदूरी सीधे खाते में

संवाद सहयोगी, बांका: अब मनरेगा के तहत मिलनेवाली मजदूरी भी सीधे खाता के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। शनिवार को ईएफएमएस पद्धति को लागू करने से निहित एक प्रशिक्षण कार्यशाला डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई। जिसमें पटना से प्रशिक्षण कर लौटे मास्टर ट्रेनर सह बीडीओ बेलहर चिरंजीवी पांडे ने सभी बीडीओ को खाते के माध्यम से राशि निर्गत करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी जॉब कार्ड धारी मजदूर का खाता में राशि बीडीओ के डिजिटल हस्ताक्षर से भेजी जाएगी। मौके पर डीडीसी ने कहा कि ईएफएमएस प्रक्रिया लागू होने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। दलाल पर अंकुश लगने से शतप्रतिशत लाभ मजदूरों को प्राप्त होगा। उन्होंने सभी बीडीओ को नई तकनीक को जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बांका बीडीओ विजय चंद्रा, इरफान अख्तर, सोनियां ढनढनियां, श्याम कुमार, राकेश कुमार सहित सभी बीडीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी