पंचायतों की सफाई में गड़बड़ी पर नपेंगी एएनएम

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 10:39 PM (IST)
पंचायतों की सफाई में गड़बड़ी पर नपेंगी एएनएम

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका) : सिविल सर्जन डा. केपी सिंह ने मंगलवार को दिल्ली से आये एनजीओ टीम के सदस्य डॉ. दीपक देवरे और संजय कुमार के साथ बेलहर पीएचसी का जायजा लिया। इस दौरान एएनएम द्वारा क्षेत्र के राजस्व ग्राम में खर्च की गयी स्वच्छता अभियान की राशि का लेखा जोखा लिया। सीएस ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम को प्रति वर्ष दस हजार की राशि नाला साफ सफाई के लिये दी जाती है। क्योंकि बरसात होने के साथ ये राशि भी बह जाती है। इस राशि को खर्च के लिये प्रत्येक गाँव में एक कमेटी बनी होती है। उस कमेटी के माध्यम से ही ये राशि खर्च होती है। अब उसी कमेटी को निर्णय लेना होगा कि स्वच्छता अभियान का पैसा कहां खर्च करें जिससे समाज पर साकारात्मक प्रभाव पड़े। यह राशि पूर्व में साफ सफाई आगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रसव पूर्व जांच, प्रसव के उपरान्त जांच, माता एवं शिशुओं का टीकाकरण सहित अन्य मद में खर्च की जाती थी। लेकिन यह राशि लोक स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, स्कूल भवन के शौचालय की साफ सफाई, वहां तौलिया, साबुन जैसी स्वास्थ्य सम्बन्धी जैसे मूलभूत सुविधा पर भी खर्च किया जा सकता है। क्षेत्र के सभी एएनएम अपनी अपनी पंचायत के सभी राजस्व ग्राम में खर्च की गयी राशि का लेखा जोखा का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। साथ में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. पी. झा और जिला लेखा पदाधिकारी सोमेश कुमार थे ।

chat bot
आपका साथी