बेलहरना नदी से बालू उठाने के विरोध में प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 10:48 PM (IST)
बेलहरना नदी से बालू उठाने के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के लौढि़या पंचायत के लौढि़या महादलित टोला के ग्रामीणो ंने बालू उठाव किया है। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया नीलम देवी पर सहित उनके समर्थकों पर बेलहरना नदी से बालू उठाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया। इस दौरान कई लोगों ने नदी के पास प्रदर्शन किया। साथ ही थाना में इसकी शिकायत की।

ग्रामीण दुसो मांझी, सुखो मांझी, विंदा देवी, चम्पा देवी, विमला देवी, प्रेमा देवी, सुनीता देवी, आदि ने आरोप लगाया है कि मुखिया के सहयोग से नदी में जेसीबी से बालू उठाव कर नदी की धारा को परिवर्तित कर दिया है। साथ ही बालू उठाने पर नदी काफी गड्डा हो गया है। इससे घर नदी में समा रहा है। इसका विरोध करने पर मुखिया के द्वारा धमकी दिया जाता है। वहीं मुखिया नीलम देवी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बताया कि नदी किनारे बसे स्वर्गीय विजय मांझी, मुन्ना मांझी आदि के घर पानी के कटाव से बह गया था। इसी कारण नदी की धारा को परिवर्तित कर दिया गया है। कुछ बालू सड़क निर्माण के लिए उठाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी