लालगढ़ के मतदाताओं ने बरसाया वोट

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 10:13 PM (IST)
लालगढ़ के मतदाताओं ने बरसाया वोट

जागरण संवाददाता, बांका : लालगढ़ के मतदाताओं ने एक बार फिर मत बरसाकर यह साबित कर दिया कि वे भी अपने अधिकार के प्रयोग में पीछे नहीं हैं। प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित चिन्हित 22 बूथों पर करीब 35 से 45 प्रतिशत तक मतदान हुआ। अन्य जगहों पर जहां काफी कम प्रतिशत रहा वहीं इस क्षेत्र के मतदाताओं ने अधिक वोट बरसाया। सुबह से केंद्रा पर पहुंचकर मतदाताओं ने वोट देना शुरू कर दिया। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी शिव कुमार पंडित व एसडीपीओ शशि शंकर ने मतदान को पूरी तरह शांतिपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया कि तीन बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका। लक्ष्मीपुर, ढाका व लाड़ोमाटी में ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया गया। वहीं डोमाखांड में मतदान का बहिष्कार किया गया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि जनसमर्थन के कारण मतदान शांतिपूर्ण रहा। करीब 45.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें महिलाओं ने भी अपने मत का प्रयोग निर्भिक होकर किया है।

chat bot
आपका साथी