ग्रामीण प्रतिभाओं ने लहराया परचम

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 10:26 PM (IST)
ग्रामीण प्रतिभाओं ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी, रजौन (बाका) : प्रखंड क्षेत्र मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस इसे निखारने की जरूरत है। इसी कड़ी में स्थानीय शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी प्रोग्राम सुपर डी 40 में अध्ययनरत कई छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट संयुक्त प्रवेश परीक्षा में चंदन कुमार पासवान बड़ी सिझत धोरैया, आशीष कुमार गौराडीह, सुरुति कुमारी कटहारा सुल्तानगंज ने पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग तथा निशु कुमारी भूसिया, पल्लवी कुमारी, राजनंदनी कुमारी रजौन बाजार ने पारा मेडिकल में सफलता प्राप्त की है। संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने बताया कि इसके अलावा कई अन्य छात्रों ने भी सफलता हासिल की है। मालूम हो एक सप्ताह पूर्व सुमित कुमार ने जेईई मेन्स जबकि रोहित कुमार बखड्डा, आशीष कुमार बड़ी सिझतने आईटीआईसीएटी में सफलता प्राप्त की हैं। वहीं, चौकीदार सिकंदर पासवान पीपराडीह ग्राम निवासी के पुत्र अमन आनंद ने भी केन्द्रीय चयन पर्षद अग्निशामक सेवा में अग्निक पद पर सफलता हासिल की है। संस्था के अध्यक्ष अलीवर्दी हलालखोर ने समारोह आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को सम्मानित करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी