' गंगा अमूल्य धरोहरों में एक है '

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 10:00 PM (IST)
' गंगा अमूल्य धरोहरों में एक है '

संवाद सूत्र, बाराहाट, बाका : प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय ढ़ोलिया कन्या के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के ने बुधवार को गंगा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की शपथ ली। साथ ही दैनिक जागरण की ओर से निकाली गई गंगा जागरण यात्रा की सराहना की। मौके पर प्रधानाध्यापक संदीप कुमार पंडित, सहायक शिक्षक महेश प्रसाद यादव, मु. मोहिउद्दीन, प्रीतिलता किस्कू, बबीता रानी व देवनारायण दास के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संदीप ने कहा कि गंगा हमारी अमूल्य धरोहरों में एक है। देशवासियों को हर कीमत पर गंगा की रक्षा करनी चाहिए। मनुष्य के अविवेकपूर्ण नीति के कारण गंगा आज उपेक्षित बनी हुई है। जनजागरण द्वारा इसे दूर किया जायेगा और गंगा को निर्मल बनाया जायेगा। गंगा को दूषित करना अपनी विरासत को मिटाने जैसा कृत्य है। इसे हर कीमत पर रोकना होगा। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने स्वयं गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। साथ ही इस अभियान से जोड़ने का प्रण लिया।

chat bot
आपका साथी