सम्मेलन की सफलता पर जताया आभार

By Edited By: Publish:Mon, 30 Sep 2013 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2013 09:02 PM (IST)
सम्मेलन की सफलता पर जताया आभार

बांका: जदयू जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल ने जिला सम्मेलन की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए इसके लिए जिले के सभी संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिस एकजुटता का परिचय दिया है, वह अपने आप में मिसाल है। सभी के सहयोग से सम्मेलन सफल रहा और आगे भी हम कामयाब होंगे।

इधर निप्र, अमरपुर के अनुसार जदयू जिला महासचिव अरुण राय ने पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिला से आये कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है। इससे पार्टी को नई मजबूती मिली है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुजाता वैद्य, कृष्ण कुमार, ई. नीरज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी