सामुदायिक भवन व चौपालों पर दबंगों का कब्जा

By Edited By: Publish:Fri, 13 Sep 2013 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2013 08:13 PM (IST)
सामुदायिक भवन व चौपालों पर दबंगों का कब्जा

निप्र, अमरपुर (बांका) : क्षेत्र के बैजूडीह पंचायत के एक दर्जन सामुदायिक भवन एवं चौपालों में दबंगों ने कब्जा जमा रखा है। इससे लोगों में आक्रोश है। जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पंचायत के सभी सामुदायिक भवन एवं चौपाल को दंबगों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए सीओ को आवेदन दिया है। पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि बलूआ गांव का चौपाल डोभी यादव, मौलनाचक का सामुदायिक भवन को सुरेश गोस्वामी, कुशाखर चौपाल का मनोज तांती, रहमगंज सादपुर चौपाल को सुरेश तांती, अमीनपुर महादलित टोला का चौपाल प्रह्लाद दास, कुल्हड़िया चौपाल के भरत दास, अमीनपुर चौपाल को अशोक सिंह एवं कुल्हड़िया चौपाल को डोमन हरिजन आदि कब्जा कर निजी उपयोग कर रहा है। इससे चौपाल एवं सामुदायिक भवन अर्थहीन हो गया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर चौपाल व सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी