कटोरिया में शांतिपूर्ण रहा स्वतंत्रता दिवस

By Edited By: Publish:Fri, 16 Aug 2013 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2013 11:01 PM (IST)
कटोरिया में शांतिपूर्ण रहा स्वतंत्रता दिवस

निप्र कटोरिया बांका: स्वतंत्रता दिवस कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में धूम-धाम से शान्ति पूर्ण माहौल में मनाया गया। प्रखंड परिसर में प्रमुख अनिल मारांडी, कटोरिया एस पी यादव कॉलेज एवं कॉवरिया धर्मशाला में स्थानीय विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम, नर्चर आवासीय विद्यालय कटोरिया में पूर्व विधायक राजकिशोर उर्फ पप्पु यादव, मुक्ति निकेतन परिसर में सचिव अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, कटोरिया इंस्पेक्टर कार्यालय में कन्हैया लाल, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश मंडल, कटोरिया पंचायत भवन में मुखिया आशा गुप्ता, सूईया ओपी में ओपी अध्यक्ष राजनंदन कुमार, कटोरिया वन परिसर में वनक्षेत्र पदाधिकारी सुनील शरण, रेफरल अस्पताल कटोरिया में डॉ योगेन्द्र मंडल, धनुवसार पंचायत भवन परिसर में मुखिया विनीता देवी, संत जेवियर्स में निदेशक धु्रव कुमार सिंह, आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद यादव, कंप्यूटर सेंटर में निदेशक प्रभाष कुमार, कटोरिया ग्राम कचहरी में सरपंच पुष्पा सिंह, कठौन पंचायत भवन मुखिया बालेश्वर दास, कांग्रेस कार्यालय राजीव गुप्ता, सूइया वन परिसर में वनपाल अनिल कुमार द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी