किसान संघ ने डीएम को सौंपा आवेदन

By Edited By: Publish:Sat, 10 Aug 2013 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2013 08:23 PM (IST)
किसान संघ ने डीएम को सौंपा आवेदन

निप्र, रजौन (बांका) : भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की समस्या को लेकर दस सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। संघ के बिहार-झारखंड के अध्यक्ष परमानंद चांदवाला, वारूणी प्रसाद यादव, प्रांतीय मंत्री शुकदेव प्रसाद राव, जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह, मंत्री लक्ष्मण यादव ने यह ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम बांका को सुखाग्रस्त जिला घोषित करने, डीजल अनुदान मुहैया कराने, सभी गांव में सिंचाई एवं पानी हेतु स्टेट बोरिंग की व्यवस्था करने, इच्छुक किसानों को मशीन बोरिंग ऋण देने के लिए बैंकों को कड़े निर्देश देने, रजौन थाना समीप कतरिया नदी में 84 मौजा जमीन की सिंचाई वाले राजडांड़ नदी का विवाद सुलझाने, लक्ष्मीपुर, चांदन जलाशय से पटवन होने वाले कमांड एरिया के उत्तरी छोर तक पानी पहुंचाने, मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यो का जांच कराने की मांग की गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी