उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों के लिए छात्र-छात्राओं ने किया भिक्षाटन

By Edited By: Publish:Mon, 01 Jul 2013 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2013 09:36 PM (IST)
उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों के लिए छात्र-छात्राओं ने किया भिक्षाटन

जागरण प्रतिनिधि, बांका : उत्तराखंड में आई भयावह विनाशकारी बाढ़ पीड़ितों के लिए एसयुसीसी के छात्र-छात्राओं ने शहर में भिक्षाटन किया। भिक्षाटन का नेतृत्व संस्थान के निदेशक रजिक राज ने किया। छात्र-छात्राओं ने शहर के आजाद चौंक, गांधी चौंक, शिवाजी चौंक, शास्त्री चौंक, करहरिया, डोकानियां मार्केट, अलीगंज, विजयनगर आदि में भ्रमण कर 22,707 रुपये एकत्र किए। जिसे प्रधानमंत्री बाढ़ राहत कोष में मोइक्रो यूनिक कम्प्यूटर सेंटर के नाम से जमा की जाएगी। भिक्षाटन के दौरान राहगीर, वाहन मालिक व प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी राशि ली गई। भिक्षाटन के बाद नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अमल किशोर पासवान ने अभियान में लगे छात्र-छात्राओं की प्रसंशा की। वहीं भाग लेने वालों को प्रमाणपत्र देने की भी घोषणा की। एमयूसीसी के निदेशक ने छात्रों का निश्शुल्क एक वेब पैकेज पूरा करने की घोषणा की। भिक्षाटन के दौरान उत्थान अध्यक्ष पारितोष पारस, सचिव नितेश कुमार, प्रशांत झा, चेतन चौधरी, मनीष मिश्र, सन्नी, गरिमा भारती, दानिश, अमित, गौतम, अमन, रेहान आदि का योगदान सराहनीय रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी