टैंकर के पानी पर टिका ग्रामीणों का जीवन

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के सुरार गांव के ग्रामीणों का जीवन टैंकर की पानी पर टिका है।

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 07:07 PM (IST)
टैंकर के पानी पर टिका ग्रामीणों का जीवन

औरंगाबाद।

नवीनगर प्रखंड के सुरार गांव के ग्रामीणों का जीवन टैंकर की पानी पर टिका है। ग्रामीण बताते हैं कि गांव में तीन माह से पानी की किल्लत है। एनटीपीसी बिजली परियोजना के द्वारा सुरार, घिरसिंडी, मझियावां, पिरौटा, सलैया, गोगरा बांध आदि गांवों में तीन महीने से पानी की सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि परियोजना के द्वारा भरपुर मात्रा में पानी नहीं दिया जा रहा है। गांवों में टैंकर पहुंचते ही ग्रामीण पहले हम तो पहले हम पानी लेने को उमड़ पड़ते हैं। गोगरा बांध निवासी अजय पाल ने बताया कि पानी का जलस्तर 200 फीट नीचे चला गया है। इलाके की सभी तालाब, कुआं सूख चुका है। चापाकल पानी देना बंद कर दिया है। ग्रामीणों के साथ जानवरों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। शुक्रवार टैंकर से पानी भरने के क्रम में मची भगदड़ के दौरान शांति देवी घायल हो गई थी जिसे ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि मौत हो गई है। ग्रामीण विनोद साव, नरेश पाल, दिनेश पाल, लक्ष्मी राम, कुलदीप राम, रामदास राम, शंभू साव, बैजनाथ साव ने बताया कि इलाके में मरुस्थल जैसे हालात उत्पन्न हो गया है। पानी के लिए ग्रामीण सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर टैंकर की आस में खड़ा रहते हैं। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता बिंदूभूषण ने बताया कि पेयजल संकट वाले गावों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पेयजल संकट वाले गांवों में टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। सुरार गांव में पानी की हालात का जायजा लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी