वार्ड समिति के चुनाव को लेकर तकरार

औरंगाबाद। ग्राम पंचायत सूही के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को वार्ड सचिव पद के लिए चुनाव करा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:19 PM (IST)
वार्ड समिति के चुनाव को लेकर तकरार
वार्ड समिति के चुनाव को लेकर तकरार

औरंगाबाद। ग्राम पंचायत सूही के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को वार्ड सचिव पद के लिए चुनाव कराया गया। प्राथमिक विद्यालय सिमरी में संपन्न हुए चुनाव में सिमरी के मनोज कुमार ¨सह सर्वाधिक मत लाकर वार्ड सचिव चुने गए। इसके पूर्व मुखिया ने वार्ड सचिव के चुनाव में धांधली बरतने का आरोप वार्ड सदस्य पर लगाया था। कहा था कि वार्ड सदस्य ने पूर्व में तीन तारीख के चुनाव कराने की घोषणा की थी। 3 के आगे एक लगाकर तिथि को 13 बना दिया। इसके लिए उन्होंने जांच कराए जाने की मांग की है। इस बीच चुनाव संपन्न करा लिया गया। वार्ड सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा। सिमरी के ¨प्रस कुमार ¨सह तथा मनोज कुमार ¨सह ने पर्चा भरा। चनकप से संदीप कुमार ¨सह ने पर्चा भरा। सदस्य की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दो वार्ड सदस्य ¨प्रस कुमार ¨सह तथा संदीप कुमार ¨सह चुनाव छोड़कर बाहर चले गए। मतदान संपन्न होने पर ¨प्रस कुमार को 13 मत संदीप कुमार को तीन मत मिले। सिमरी के मनोज कुमार ¨सह को कुल 125 मत मिले। इस तरह मनोज कुमार ¨सह वार्ड सचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। सूही के वार्ड नंबर 3 में वार्ड सचिव पद को लेकर मुखिया व वार्ड सदस्य में ठन गई है। एक तरफ मुखिया कराए गए चुनाव को अवैध बता रहे हैं दूसरी तरफ वार्ड सदस्य उचित बता रहे हैं। देखना है आने वाले दिनों में यह चुनाव वैध होता है या अवैध।

chat bot
आपका साथी