विधान पार्षद के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

विधान पार्षद राजन कुमार सिंह के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने एनएच-139 जाम कर ।

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 02:49 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 02:49 AM (IST)
विधान पार्षद के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

औरंगाबाद। विधान पार्षद राजन कुमार सिंह के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने एनएच-139 जाम कर प्रदर्शन किया। विधान पार्षद के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की। आरोप लगाया कि एनएच से तिताई बिगहा गांव जाने वाली सड़क को विधान पार्षद ने जेसीबी मशीन लगाकर बुधवार रात्रि काट दिया है। सड़क काटे जाने से आवागमन बाधित हो गया है। कई घरों में पानी घुस आया है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के साथ सड़क जाम किए जिला पार्षद शशिभूषण शर्मा, मुखिया विजय कुमार दास, ग्रामीण मनोज कुमार, संजय मेहता, वार्ड सदस्य शिवनारायण पाल ने कहा कि विधान पार्षद ने रात्रि में मशीन लगाकर सड़क को काट दिया। सड़क तब काटा गया जब सभी ग्रामीण घरों में सो रहे थे। जाम की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सउद अख्तर, सीआई रामजी सिंह पहुंचे। थानाध्यक्ष ने विधान पार्षद से बात की। मौके पर जिला पार्षद शशिभूषण जेसीबी मशीन मंगाकर काटे गए सड़क का मरम्मत कराया। ग्रामीणों को भरोसा दिया कि विधान पार्षद ने सड़क में होम पाइप लगाने का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा। एनएच-139 करीब एक घंटे जाम रहा।

ग्रामीणों के कहने पर काटी सड़क : एमएलसी

फोटो फाइल - 27 एयूआर 03

एनएच-139 से तिताई बिगहा जाने वाली सड़क को काटने के बाद ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किए जाने के बाद विधान पार्षद राजन कुमार सिंह तिताई बिगहा पहुंचे। ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए एवं काटे गए सड़क को देखा। कहा कि रात्रि में कुछ ग्रामीण घर में पानी घुसने की सूचना दिए और कहा कि सड़क को काट दें नहीं तो घर में पानी घुस जाएगा। सूचना पर रात्रि में मैंने जेसीबी भेजा और सड़क को यह कहते हुए काटा कि सुबह होने पर बड़ा होम पाइप बैठा देंगे। एमएलसी ने कहा कि सुबह होते ही राजनीति के तहत मेरे खिलाफ सड़क को जाम किया गया। एमएलसी ने कहा कि हमने तिताई बिगहा के अलावा अन्य ग्रामीणों की स्थायी समस्या का निराकरण करा दिया। यहां होम पाइप बैठाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की थी परंतु नहीं बैठ सका था। सड़क जाम नहीं होती तब भी मैं यहां पर होम पाइप बैठा देता। ग्रामीणों से कहा कि आप हमारे हैं और हम आपके हर समस्या के निदान के लिए खड़े हैं।

chat bot
आपका साथी