नौ रन से हैबसपुर ने इटवां को हराया

औरंगाबाद। धुसरी पंचायत के मुखिया संतोष शर्मा के नेतृत्व में मुंजहर गांव के खेल के मैदान में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 06:09 PM (IST)
नौ रन से हैबसपुर ने इटवां को हराया
नौ रन से हैबसपुर ने इटवां को हराया

औरंगाबाद। धुसरी पंचायत के मुखिया संतोष शर्मा के नेतृत्व में मुंजहर गांव के खेल के मैदान में रविवार को मुंजहर क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया संतोष शर्मा ने फीता काटकर किया। मुखिया ने कहा कि गांव स्तर पर क्रिकेट जैसे महंगे खेल का आयोजन सराहनीय कदम है। खेल से भाईचारा का सौहार्द बढ़ता है वही शरीर को स्वस्थ और स्फूर्ति बनाता है। आज के माहौल में युवाओ को खासकर क्रिकेट जैसे खेल के प्रतिस्पद्र्धा बढ़ी है। अब इसे ग्रामीण स्तर पर भी क्रिकेट खेल को अपनाया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि पंचायत में खेल को बढ़ावा देने में मुझे जो भी सहयोग होगा मैं तैयार हूं। हैबसपुर की टीम ने कुल 130 रन बनाया। जवाब में उतरी इटवां की टीम ने 121 रन पर आलआउट हो गई। नौ रन से हैबसपुर की टीम विजय रही। अंपायर की भूमिका में सोनू कुमार, बृज किशोर शर्मा थे। स्को¨रग भोला कुमार ने की। कामेंटेटर की भूमिका में कौशल कुमार थे। मैन आफ दी मैच का खिताब हैबसपुर के खिलाड़ी आलोक कुमार को मिला। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, व्यवस्थापक सोनू कुमार ने दर्शकों व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि इस मैच का फाइनल मैच छह अप्रैल को होगा। टूर्नामेंट में 12 टीम शामिल है।

chat bot
आपका साथी