बिहार: औरंगाबाद में दो IED बम बरामद, गैस पाइपलाइन उड़ाने की थी योजना

औरंगाबाद में जहां गैस पाइपलाइन परियोजना का काम चल रहा है वहां से दो आइईडी बम बरामद हुए हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। बमों को डिफ्यूज करने का काम चल रहा है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 10:39 AM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 10:25 PM (IST)
बिहार: औरंगाबाद में दो IED बम बरामद, गैस पाइपलाइन उड़ाने की थी योजना
बिहार: औरंगाबाद में दो IED बम बरामद, गैस पाइपलाइन उड़ाने की थी योजना
औरंगाबाद [जेएनएन]। बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना के छोटकी बेला गांव से शुक्रवार की देर शाम बरामद आइइडी बम गैस पाइपलाइन को उड़ाने के लिए लगाया गया था। प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में यह मामला सामने आया है। पुलिस ने आइइडी बम के साथ दो डेटोनेटर एवं करीब 18 फीट कोडेक्स वायर बरामद किया है।
सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने बरामद बम, डेटोनेटर एवं कोडेक्स वायर को सुरक्षित जगह पर रखा है। पुलिस ने शनिवार को कई लोगों के साथ सरपंच पति सुनील यादव से पूछताछ की है।
एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद बम को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता द्वारा पहाड़ी इलाके में डिफ्यूज किया जाएगा। बरामद आइइडी बम करीब एक-एक किलोग्राम का है जो देखने से शक्तिशाली लगाता है। एएसपी अभियान के अनुसार बरामद आइइडी की चपेट में आने से एंटी लैंड माइंस वाहन भी उड़ सकती थी।
पुलिस के अनुसार रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद पुलिस का पूरा ध्यान शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने में लगी हुई थी, जिसका फायदा नक्सली उठाना चाहते थे। गेल इंडिया कंपनी द्वारा लगाई जा रही गैस पाइपलाइन को उड़ाने की योजना थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। बम की बरामदगी के बाद एसपी डॉ. सत्यप्रकाश द्वारा पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है। नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान है।
chat bot
आपका साथी