19 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आज

समाहरणालय स्थित योजना भवन सभाकक्ष में बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई। डीएम राहुल रंजन महिवाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:06 PM (IST)
19 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आज
19 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आज

औरंगाबाद। समाहरणालय स्थित योजना भवन सभाकक्ष में बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई। डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक वर्णवाल, एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरविद कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। डीएम ने बताया कि औरंगाबाद में परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में करीब 12 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा का समय 12 से दो बजे तक है। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। आठ जोनल दंडाधिकारी के साथ चार उड़नदास्ता टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर दो स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों का तरीके से जांच की जाएगी। केंद्र के अंदर प्रवेश पत्र के अलावा किसी भी कागज एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। अगर कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराई जा रही है। 11 मेडिकल टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ अनुमंडल मुख्यालय पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश डीएम ने सिविल सर्जन को दिया है। मेडिकल टीम किसी भी अप्रत्याशित घटना होने पर तुरंत पहुंचकर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगी। एसपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल एवं ब्लूटूथ पर प्रतिबंध रहेगा। केंद्र के आसपास एक भी फोटो कॉपी एवं फैक्स का दुकान खुला नहीं रहेगा। खुले दुकानों को दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी बंद कराना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधिकारी समय से केंद्र पर तैनात रहेंगे। परीक्षा समाप्त होने के उपरांत कॉपी को सील कर सुरक्षा के साथ जमा किया जाएगा। महिला परीक्षार्थी की जांच महिला पुलिस के द्वारा कराई जाएगी। एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। केंद्र के आसपास किसी को भी रहने की अनुमति नहीं रहेगी। डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक को परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों एवं उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी पंचानंद सिंह को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी