शराब दुकान में घुसकर की मारपीट

औरंगाबाद । नगर थाना के पास स्थित शराब दुकान में शुक्रवार रात्रि सेल्समैन चंदन कुमार के साथ म

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 08:42 PM (IST)
शराब दुकान में घुसकर की मारपीट

औरंगाबाद । नगर थाना के पास स्थित शराब दुकान में शुक्रवार रात्रि सेल्समैन चंदन कुमार के साथ मारपीट की गई। देव थाना के कटैया गांव निवासी पप्पू सिंह, अशोक सिंह, सुनिल कुमार सिंह, धर्मशाला मोड़ निवासी छोटू शर्मा एवं बराटपुर के चंदन कुमार साव ने चंदन के सिर पर वार कर दुकान में रहे 16 हजार रुपये छीन लिया। चंदन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सिर में गंभीर चोट लगी है। घायल चंदन ने पुलिस को बताया कि मैं अपने दुकान में बैठकर शराब बेच रहा था। पप्पू सिंह 5-7 लोगों के साथ आए और शराब की मांग की। शराब का बोतल दिया और पैसे की मांग की तो सभी गाली-गलौज करने लगे। दुकान में घुसकर मारपीट की। पुलिस पहुंची तो जान बचा। पुलिस को आते देख सभी भाग निकले। नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में कांड संख्या 500/15 दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर वार्ड पार्षद जीतेंद्र पासवान ने पुलिस को बताया कि मारपीट में छोटू शर्मा घायल हुआ है। इलाज अस्पताल में चल रहा है।

शहर में शराबियों की पिटाई

औरंगाबाद : नगर थाना पुलिस शराब पीकर भंगड़ई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। शुक्रवार रात्रि शराब पीकर सड़क पर नाच रहे कई युवकों की पिटाई की गई। 40 से 50 की संख्या में पुलिसकर्मी रातभर मुहल्लों में गश्ती करते रहे। नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि जो लोग शराब पीकर सड़क पर हंगामा करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी