25 जून तक टीकाकरण का लक्ष्य करें पूरा

औरंगाबाद। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मिथिलेश प्रसाद ¨सह ने प्रखंड के बेलवां गांव में अतिरिक्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 06:30 PM (IST)
25 जून तक टीकाकरण का लक्ष्य करें पूरा
25 जून तक टीकाकरण का लक्ष्य करें पूरा

औरंगाबाद। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मिथिलेश प्रसाद ¨सह ने प्रखंड के बेलवां गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन इंद्रधनुष के तहत चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तृतीय चरण के तृतीय चक्र का उद्घाटन किया। उनके साथ यूनिसेफ के प्रतिनिधि कामरान खां भी मौजूद रहे। टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा रहा है। यह अत्यंत अनिवार्य है। पूरे जिले में यह कार्यक्रम चल रहा है। प्रखंड में ग्राम स्वराज अभियान के तहत कुल 44 गांव का चयन किया गया है। दूसरे चरण की शुरुआत जुलाई महीने में होगी, जिसके लिए सर्वे का काम 25 जून तक पूरा कर लिया जाना है। गुरुवार को आयोजित विशेष शिविर में 18 बच्चों एवं छह गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक करते हुए दस्त नियंत्रण पखवारा के बारे में बताया। बताया गया कि यह पखवारा 25 जून से शुरू होगा, जो सात जुलाई तक चलेगा। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर घूमकर पांच वर्ष की आयु से कम उम्र वाले बच्चों के बीच ओआरएस पैकेट वितरित करेंगे। दस्त पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें ओआरएस ¨जक दिया जाएगा। आवश्यक चिकित्सीय सलाह दिए जाएंगे। 27 स्थानों पर कॉर्नर बनाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार कौशिक, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, रमा बल्लभ कुमार, आलोक कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी