मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी को ले अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

औरंगाबाद। पंचायती राज विभाग के द्वारा तकनीकी सहायक एवं लेखापाल की नियुक्ति को लेकर की गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:52 PM (IST)
मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी को ले अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी को ले अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

औरंगाबाद। पंचायती राज विभाग के द्वारा तकनीकी सहायक एवं लेखापाल की नियुक्ति को लेकर की गई काउंसि¨लग के बाद जारी मेरिटलिस्ट के खिलाफ शनिवार को अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। सभी ने जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि पंचायती राज विभाग में कनीय अभियंताओं को तकनीकी सहायक एवं बी.कॉम को लेखापाल के रूप में नियुक्ति की गई थी। तकनीकी सहायक का काउंसि¨लग 17 को योजना भवन में की गई मेरिट लिस्ट में 100 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि जिनका अंक प्रतिशत ज्यादा है उन अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है। नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों ने दोबारा काउंसि¨लग लिस्ट जारी करने की मांग की। कहा कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। हाईकोर्ट में वाद दायर कर हम न्याय के लिए लड़ेंगे। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि जो बिहार सरकार से पॉलटेक्निक किए हैं उनका 40 प्रतिशत ही आरक्षण था जबकि उससे ज्यादा प्रतिशत आरक्षण दी गई है जो गलत है। हंगामा करने वालों में दीपक कुमार, पंकज कुमार, विवेक कुमार, अनिल कुमार, उपेंद्र कुमार, महेश कुमार रजक, सूर्यकांत कुमार, दीपक कुमार, शनि दिवाकर, मनीष कुमार, विवेक कुमार शामिल हैं। उधर पंचायती राज विभाग के अधिकारिक हवाले से बताया गया कि मेरिट लिस्ट में किसी भी तरह की धांधली नहीं की गई है। बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। कुछ लोग बेवजह का हंगामा करते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी