एटीएम बदलकर निकाले 22 हजार रुपये

पीएनबी बैंक में है। शुक्रवार को शाम 3 बजे अंबा के औरंगाबाद रोड में आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा। उक्त एटीएम में पहले से हीं तीन चार युवक मुंह गमछे से ढंके खड़े थे। सभी हाथों में एटीएम कार्ड लिए मशीन में लगे थे। जब गया कुमार सिंह ने पैसा निकालने की कोशिश की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 09:18 PM (IST)
एटीएम बदलकर निकाले 22 हजार रुपये
एटीएम बदलकर निकाले 22 हजार रुपये

अंबा थाना के बलिया गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने एसपी को एक आवेदन सौंपने की बात बतायी है।आवेदन में कहा गया है कि उनका पुत्र गया कुमार सिंह का खाता पीएनबी बैंक में है। शुक्रवार को शाम 3 बजे अंबा के औरंगाबाद रोड में आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा। उक्त एटीएम में पहले से हीं तीन चार युवक मुंह गमछे से ढंके खड़े थे। सभी हाथों में एटीएम कार्ड लिए मशीन में लगे थे। जब गया कुमार सिंह ने पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकला। उक्त एटीएम में मौजूद युवकों ने एटीएम देखने की बात कह एटीएम बदल लिया। बैक जाकर जब एटीएम चेक कराया तो तो वह एटीएम उसका नहीं था। साइबर अपराधियों ने उक्त एटीएम से एक बार 15 हजार और दूसरी बार सात हजार रूपये की निकासी कर लिया। एकाउंट में कुल 22 हजार 421 रूपये था जिसमें 22 हजार रूपये निकाला गया है। एसपी से गुहार लगायी है कि उक्त एटीएम की सीसीटीवी कैमरा व अन्य श्रोत से साइबर अपराधियों का पता लगाया जाय।

chat bot
आपका साथी