सत्यचंडी महायज्ञ को लेकर जलभरी

औरंगाबाद । प्रखंड के कैथी गांव में चल रहे पांच दिवसीय सत्यचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा धूमधाम से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 05:35 PM (IST)
सत्यचंडी महायज्ञ को लेकर जलभरी
सत्यचंडी महायज्ञ को लेकर जलभरी

औरंगाबाद । प्रखंड के कैथी गांव में चल रहे पांच दिवसीय सत्यचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जलभरी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने माथे पर कलश लिए मनौरा के पुनपुन नदी से जलभरी कर प्रस्थान किया। श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमन नारायण-नारायण.. के गीतों से आसपास के इलाके गुंजायमान हो गया। घोड़े- बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल पहुंच यज्ञ का शुभारंभ किया। बता दें कि यह यज्ञ स्वामी कृष्ण प्रपनाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। यज्ञ कमेटी के सचिव अर्जुन शर्मा ने बताया कि यज्ञ हरिद्वार एवं वृंदावन के महात्मा के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही रात्रि में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। वहीं यज्ञ स्थल पर लंगर की व्यवस्था की गई है। यज्ञ का समापन 29 मई को हवनोपरांत ब्रह्मभोज के बाद भंडारा के साथ संपन्न होगा। नवलकिशोर मउवार, सुनील विकल, कमलेश विकल, प्रमिला देवी, संगीता कुमारी, सुमित्रा देवी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी