स्वाभिमान के साथ व्यक्तित्व के धनी थे संतन बाबू : मंत्री

प्रखंड के बड़ेम संतन नगर महादलित टोला में रविवार को इलाके के चर्चित व्यक्तित्व संतन सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 08:02 PM (IST)
स्वाभिमान के साथ व्यक्तित्व के धनी थे संतन बाबू : मंत्री
स्वाभिमान के साथ व्यक्तित्व के धनी थे संतन बाबू : मंत्री

औरंगाबाद। प्रखंड के बड़ेम संतन नगर महादलित टोला में रविवार को इलाके के चर्चित व्यक्तित्व संतन सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम में सूबे के लघु सिचाई एवं कानून मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सांसद सुशील कुमार सिंह, काराकाट सांसद महाबली सिंह, डेहरी विधायक ई. सत्यनारायण सिंह पहुंचे। सूर्य राघव मंदिर में पूजा की। सभी ने संतन नगर महादलित टोले में स्थापित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि वे स्वाभिमान के साथ व्यक्तित्व के धनी थे। वे समाज सेवा लगे रहे। यहां उपस्थित भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि वे कितना लोकप्रिय थे। उनके विचार को समाज में फैलाने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि जो भी महान पुरुष इस धरती पर जन्म लिया उसे कई प्रकार की पीड़ा का सामना करना पड़ा है। जिदगी का कोई भरोसा नहीं है, जीवन क्षणभंगुर है। बिहार की धरती में वह ताकत है कि देश विदेश के लोग बोधगया महात्मा बुद्ध की मूर्ति के समक्ष माथा टेकने आते हैं। हम लोगों को डा. राम मनोहर लोहिया के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं। जन जनार्दन की सेवा ही भगवान की सेवा है। सांसद एवं विधायक बनना कोई बड़ी बात नहीं है जो समाज की सेवा करता है वही सच्चा सेवक है। कहा कि दक्षिण बिहार हर साल सूखे की चपेट में आता है उससे बचाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व बिहार सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाई जा रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से जल जीवन हरियाली योजना के तहत आहर, पईन तथा पुराने कुआं की उड़ाही कराने का आग्रह किया। दोनों सांसदों ने संतन बाबू के विचारों पर प्रकाश डाला। कहा कि गरीबों की सेवा में वे लगे रहे। पूर्व विधान पार्षद कृष्णा सिंह, अनुज सिंह, भाजपा के महामंत्री राजेंद्र सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पूर्व उपप्रमुख कुमार राजेंद्र सिंह, भाजपा नेता रामलखन प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख राधा सिंह, गोकुल सेना के संजीव नारायण सिंह, कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, संतन सिंह, सुरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरविद सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह उर्फ पिटू, जदयू नेता महावीर मेहता, सोनू सोनी, विजय सिंह, लोजपा नेता निखिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता संजीव कुमार सिंह एवं संचालन राजीव कुमार मिश्रा ने की।

chat bot
आपका साथी