बालू लदा 28 से 30 ट्रैक्टर जब्त

औरंगाबाद। प्रखंड के तरारी पंचायत के तरारी स्कूल के पास एकत्रित बालू को खनन विभाग ने जब्त किया है। ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 05:09 PM (IST)
बालू लदा 28 से 30 ट्रैक्टर जब्त
बालू लदा 28 से 30 ट्रैक्टर जब्त

औरंगाबाद। प्रखंड के तरारी पंचायत के तरारी स्कूल के पास एकत्रित बालू को खनन विभाग ने जब्त किया है। बीडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बालू जब्त कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान दाउदनगर पुलिस की टीम मौजूद रही। बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद के खनन निरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम ने बीडीओ और पुलिस के साथ पहुंच कर एक जगह एकत्रित किए गए बालू को जब्त किया। जब्त बालू करीब 28 से 30 ट्रैक्टर होगा। बालू कहां से आया और किसका है इसकी जांच की जा रही है। बालू को जब्त करते हुए वहीं पर एक वार्ड सदस्य को जिम्मेनामा दे दिया गया है। संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि बालू इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर खनन विभाग की टीम और बीडीओ के नेतृत्व में दाउदनगर थाना को भेजा गया। वैसे अनुमान है कि करीब 30 से 40 ट्रैक्टर तक बालू होगा, जिसकी जांच की जा रही है। वैसे जांच के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि इतनी काफी मात्रा में बालू क्यों जमा किया गया है।

chat bot
आपका साथी