टाइमिग विवाद को लेकर मारपीट में सात घायल, चार रेफर

है। घायल होने वालों में एक पक्ष से पांच और एक पक्ष से दो लोग शामिल हैं। एक पक्ष से घायल होने वालों ने बाबू अमौना गांव निवासी रवि कांत रवि उमेश प्रसादशशिकांत राजीव रंजन एवं हसपुरा थाना के कोइलवां निवासी 20 वर्षीय सुशील कुमार शामिल हैं। इन घायलों में से रविकांत उमेश राजीव रंज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 06:19 AM (IST)
टाइमिग विवाद को लेकर मारपीट में सात घायल, चार रेफर
टाइमिग विवाद को लेकर मारपीट में सात घायल, चार रेफर

दाउदनगर थाना के बाबू अमौना गांव में ऑटो परिचालन के टाइमिग को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट की घटना में कुल सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए चार घायलों को बड़े चिकित्सालयों में बाहर रेफर कर दिया है। घायल होने वालों में एक पक्ष से पांच और एक पक्ष से दो लोग शामिल हैं। एक पक्ष से घायल होने वालों ने बाबू अमौना गांव निवासी रवि कांत रवि, उमेश प्रसाद,शशिकांत, राजीव रंजन एवं हसपुरा थाना के कोइलवां निवासी 20 वर्षीय सुशील कुमार शामिल हैं। इन घायलों में से रविकांत, उमेश, राजीव रंजन एवं सुशील को स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष से घायल होने वालों ने बाबू अमौना निवासी गजेंद्र साव एवं अमित कुमार शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसपुरा से बाबू अमौना गांव तक ऑटो परिचालन में टाइमिग को लेकर उत्पन्न विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की यह घटना घटी है। इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है। उमेश प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही गजेंद्र साव, बिजेंद्र साव, आशीष साव, मंटू साव कल्लू उर्फ अमित, मुकेश साव और गुड्डू साहू को नामजद आरोपित बनाया गया है। जबकि गजेंद्र साव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही उमेश प्रसाद,रविकांत, शशिकांत, चितरंजन कुमार, उर्मिला देवी एवं हसपुरा थाना के कोइलवां निवासी सुशील कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।

chat bot
आपका साथी