जनता दरबार में 152 मामले पहुंचे, अधिकतर जमीन के

एसडीओ तनय सुलतानिया एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने संयुक्त रुप से दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में दाउदनगर अनुमंडल के चारों अंचल के सीओ एवं सभी थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 09:36 PM (IST)
जनता दरबार में 152 मामले 
पहुंचे, अधिकतर जमीन के
जनता दरबार में 152 मामले पहुंचे, अधिकतर जमीन के

एसडीओ तनय सुलतानिया एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने संयुक्त रुप से दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में दाउदनगर अनुमंडल के चारों अंचल के सीओ एवं सभी थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बताया गया कि जनता दरबार में 152 मामले आए हैं, जिन पर जांच करने का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित पहुंचे। ग्रामीण शौचालय बनवाने के बावजूद प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। एसडीओ ने बताया कि अधिकतर मामले जमीन विवाद एवं अतिक्रमण वाद से संबंधित आए हैं, जिस पर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश सीओ एवं थानाध्यक्ष को दिया गया है। पांच-छह मामले ऑन स्पॉट सुलझा दिया गया है। जो मामले उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है, उसमें सक्षम न्यायालय में जाने की सलाह आवेदक को दिया गया है। राशन एवं शौचालय के प्रोत्साहन राशि भुगतान जैसे मामलों पर संबंधित बीडीओ को जांचोपरांत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। दाउदनगर सीओ स्नेहलता देवी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मेहता, ओबरा सीओ कुमारी अनुकंपा, थानाध्यक्ष संजय कुमार, गोह सीओ अवधेश कुमार नेपाली, थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा, हसपुरा सीओ एवं थानाध्यक्ष समेत अनुमंडल के अन्य थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी