सब्जी बाजार का सिमट रहा दायरा

औरंगाबाद। अंबा में अतिक्रमण पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। सड़क, बाजार, मंदिर और अब सबों के लिए महत्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 05:21 PM (IST)
सब्जी बाजार का सिमट रहा दायरा
सब्जी बाजार का सिमट रहा दायरा

औरंगाबाद। अंबा में अतिक्रमण पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। सड़क, बाजार, मंदिर और अब सबों के लिए महत्वपूर्ण सब्जी बाजार भीषण अतिक्रमण के दौर से गुजर रहा है। सीओ अनिल कुमार अतिक्रमण हटाने के नाम से कन्नी काटते हैं। उन्हें अतिक्रमण से कोई मतलब नहीं है। सब्जी बाजार के चारों तरफ लोगों का निजी मकान है। निजी मकान वाले धीरे-धीरे सब्जी बाजार की भूमि पर या तो कर्कट लगा दिए या सीढ़ी बना दिया है। बाजार का रूप छोटा हो चुका है। सब्जी बाजार की चौड़ी सड़क सिमट कर पगडंडी बन गई है। सब्जी बाजार जाने वाली अंबा-नवीनगर रोड का हाल बेहाल है। कोई भी चारपहिया वाहन बाजार तक आसानी से पहुंच सकता। संकरे रास्ते के मध्य में हीं मांस की दुकान भी लोगों को परेशानी में डालता है। सब्जी बाजार की गली में मांस बिक्री पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। दूसरी सड़क जो एनएच- 139 से सब्जी बाजार तक जाती है उसका हाल अत्यंत भयावह बन चुका है। दोनों ओर के मकान वालों ने उक्त सड़क को अतिक्रमित कर कहीं शे¨डग तो कहीं सीढियां बनाकर सड़क का स्वरूप को छोटा बना दिया है। सब्जी बाजार के थे सुविधाजनक चार रास्ते

सब्जी बाजार से निकलने के लिए चारों तरफ चौड़े रास्ते छोड़े गए थे। दो रास्ते पर तो अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। एक सड़क अपने पूर्व के स्वरूप में है जो पासवान मोहल्ले तक जाती है। दक्षिण पश्चिम के रास्ते पर मार्केट बना है और उक्त सड़क अब मार्केट वालों के कब्जे में आ चुकी है। अंबा में अंचल प्रशासन की असंवेदनशील रूख से आम नागरिकों में बेचैनी है। सीओ की कार्यशैली क्या है इसका किसी को पता नहीं चल रहा है। छह महीने से अतिक्रमण हटाने की गुहार नागरिक लगा रहे हैं पर सीओ कभी मापी कराने तो कभी औरंगाबाद ड्यूटी का हवाला देकर टाल रहे हैं। पिछले चार वर्ष में अंबा बाजार की चारों सड़क, सब्जी बाजार, सतबहिनी मंदिर प्रांगण भीषण अतिक्रमण के दौर से गुजर रहा है। एसडीओ औरंगाबाद को इस गंभीर समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने का प्रयास करना चाहिए। अतिक्रमण की समस्या गंभीर है परंतु मापी कराकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण के प्रति अंचल गंभीर है। 22 जून से लगने वाली मां सतबहिनी परिसर में आर्दा मेला के संबंध में सवाल किया तो कहा कि ध्यान में है। सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी