महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो बिहार

औरंगाबाद । मद्य निषेध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार गंभीर दिख रही है। प्रखंड शिक्षा पदा

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 06:30 PM (IST)
महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो बिहार

औरंगाबाद । मद्य निषेध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार गंभीर दिख रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसके संयोजक साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक और सहायक संयोजक केआरपी को बनाया गया है। प्रचार प्रसार किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम है। टोलासेवक और प्रेरकों को शामिल किया गया है। सोमवार को साक्षर भारत मिशन प्रखंड कार्यालय में टोला सेवकों एवं प्रेरकों की बैठक इसी मुद्दे पर की गई। अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव डा. संजय कुमार सिंह ने की। प्रेरक रजनीश कुमार, भास्कर कुमार, रेशमा कुमारी, टोला सेवक ओमप्रकाश चौधरी, महेश कुमार, प्रदीप कुमार, किशोरी प्रसाद शामिल हुए। डा. सिंह ने कहा कि 8 से 13 फरवरी तक दीवार लेखन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों पर नशा उन्मूलन से संबंधित जागरूकता का नारा लिखा जा रहा है। नारों में बिहार की महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो मेरा बिहार, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार जैसे नारे लिखे जा रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय की प्रार्थना सभा में नशामुक्ति का गीत गाया जाएगा। प्रत्येक पंचायत के तीन-तीन विद्यालयों में कला जत्था जाकर जागरूकता फैलाएगी। हर गाव में एक टोली बनाकर हर घर के मुखिया से नशामुक्त बिहार बनाने का शपथ पत्र भरवाना है।

chat bot
आपका साथी