भरुब पंचायत में लगेंगे 5000 पौधे : मुखिया

मनरेगा के तहत भरुब पंचायत में पौधारोपण का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हुआ। मुखिया बृजकिशोर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने देवी मंदिर के पास पौधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 04:54 PM (IST)
भरुब पंचायत में लगेंगे 5000 पौधे  : मुखिया
भरुब पंचायत में लगेंगे 5000 पौधे : मुखिया

औरंगाबाद। मनरेगा के तहत भरुब पंचायत में पौधारोपण का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हुआ। मुखिया बृजकिशोर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने देवी मंदिर के पास पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुखिया ने कहा कि मनरेगा के तहत भरुब पंचायत के अन्य जगहों पर पांच हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह लक्ष्य 10 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि भुइयां बिगहा से बंधू बिगहा सूर्य मंदिर तक, पोकठा मोड़ से सूर्य मंदिर एवं भरुब गांव के जंगली कोना से लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल तक पौधारोपण किया जाएगा। लॉर्ड बुद्धा स्कूल से चौनाही एवं भरुब से लेकर एकौना तक पौधारोपण करने का प्लान है। कहा कि प्रेम बिगहा से लेकर हरदन बिगहा तक पौधारोपण किया जाएगा, जिसके लिए पौधा उपलब्ध कराए गए हैं। जो लोग निजी जमीन में पौधा लगाने को इच्छुक है वे संपर्क कर पौधा ले सकते है। क्योंकि पौधे से गांव में हरियाली आएगी तो हम सभी स्वस्थ्य एवं निरोग रहेंगे। पर्यावरण संरक्षण को पौधारोपण जरूरी है। कहा कि सफाई जीवन के लिए जरूरी है। स्वच्छता के प्रति सजग रहकर पौधा लगाएं तथा एक दूसरे को प्रेरित करें। कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी