जागरुकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से कर रहे परहेज

मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है। प्रत्येक स्वस्थ्य नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। उक्त बातें बीडीओ ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 05:15 PM (IST)
जागरुकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से कर रहे परहेज
जागरुकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से कर रहे परहेज

अंबा (औरंगाबाद)। मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है। प्रत्येक स्वस्थ्य नागरिक को रक्तदान कर संकट से घिरे मानव का जीवन की रक्षा करनी चाहिए। हर दिन गंभीर बीमारी से आक्रांत होने, सड़क दुर्घटना में जख्मी होने व ऑपरेशन के दौरान खून की जरूरत लोगों को पड़ती है। जागरूकता के अभाव में लोग रक्त दान करने परहेज करते है। उक्त बातें कुटुंबा बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने महाराजगंज में सोमवार को रक्तदान शिविर का उद्घाटन के मौके पर कही।

बीडीओ ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए खून से अनेक लोगों की जिंदगियां बचती है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान महाराजगंज के दिव्या फार्मा हॉस्पिटल में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान न करने के कारण ब्लड बैंको में रक्त की कमी रहती है। इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध न हो पाने पर कई लोगों की जान चली जाती है। उद्घाटन बीडीओ के साथ ही एनएमसीएच जमुहार के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, डा. सौरभ जायसवाल, डॉ. संजय कुमार, शाखा प्रबंधक अमित कुमार पांडेय व पथ प्रदर्शक संस्था के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सचिव ने कहा कि टीम लगातार पांच वर्षों से जागरूकता अभियान चला कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करता आ रहा है। शिविर में ठाकुर, मदन चंद्र गुप्ता, साकेत सिंह, राजेश विश्वकर्मा, अजय स्वर्णकार, अरुण कुमार जायसवाल, चंदन कुमार जायसवाल, आयुष कुमार, बसंत कुमार, उत्कर्ष कुमार जायसवाल, बीनू जायसवाल, उज्ज्वल कुमार जायसवाल, अमित कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, करण कुमार, रवि कुमार, राजेश कुमार सहित कुल 18 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपना योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी