प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुला खाता

प्रखंड के लबदना गांव में दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक के तहत सीएसपी शाखा के प्रबंधक जयचंद्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:42 PM (IST)
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुला खाता
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुला खाता

प्रखंड के लबदना गांव में दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक के तहत सीएसपी शाखा के प्रबंधक जयचंद्र कुमार ¨सह ने पंचायत समिति अवधेश ¨सह यादव के आवासीय परिसर में प्रधानमंत्री जनधन योजना के सफल कार्यक्रम बनाने को बैठक की। प्रबंधक ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। बताया कि देश के हर नागरिक के लिए यह अच्छी योजना है। इससे जुड़कर लाभ उठाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना एवं बीमा सुरक्षा योजना के बारे में भी जानकारी दी। शिविर के माध्यम से 50 ग्राहकों के खाते खोले गए। अभिषेक कुमार, सुरेंद्र यादव, राजकुमार, सोनू कुमार, राजा, वीरेंद्र, मंटू कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे। कारा मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी शाखा परिसर में प्रबंधक अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैंक की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर आयोजित की गई। प्रबंधक ने बैंक से प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रधानमंत्री जनधन योजना तथा बीमा सुरक्षा एवं अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अंजुम अंसारी, मुस्तफा कमाल, संजय यादव, सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, सौकत अली समेत कई ग्राहक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी