बारात में हुई फायरिग व मौत के मामले में एक गिरफ्तार

ओबरा थाना के उब रामपुर गांव में बुधवार रात्रि बारात में द्वारपूजा के दौरान हुई फायरिग में 25 वर्षीय युवक बब्लू दूबे की मौत मामले में पुलिस ने आरोपित सोनू कुमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:04 PM (IST)
बारात में हुई फायरिग व मौत के मामले में एक गिरफ्तार
बारात में हुई फायरिग व मौत के मामले में एक गिरफ्तार

औरंगाबाद। ओबरा थाना के उब रामपुर गांव में बुधवार रात्रि बारात में द्वारपूजा के दौरान हुई फायरिग में 25 वर्षीय युवक बब्लू दूबे की मौत मामले में पुलिस ने आरोपित सोनू कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड के डाल्टेनगंज के दूल्ही थाना के चैतपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने फायरिग में प्रयुक्त पिस्टल को जब्त कर लिया है। फायरिग के बाद पिस्टल को ग्रामीणों ने अपने अभिरक्षा में ले लिया था जिसे पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फायरिग में हुई मौत मामले में मृतक युवक के पिता चितरंजन दूबे ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार कर जेल भेजा गया सोनू एवं गोलीबारी में घायल रामपुर गांव के अभिषेक कुमार गिरी अभियुक्त बने है। अभिषेक अस्पताल में इलाजरत है। बताया गया कि द्वारपूजा के दौरान डांस के दौरान युवकों में विवाद हुआ और विवाद में फायरिग हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि डांस के दौरान घायल अभिषेक ने मेरे बेटे को गोली मार दी। सोनू ने सहयोग किया। बताया गया कि अभिषेक ने इस मामले में बचने के लिए स्वयं अपने हाथों में गोली मार ली। थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में भादसं की धारा 302, 201 एवं 27 आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में अभियुक्त बने अभिषेक की संलिप्तता पर जांच चल रही है। जैसे ही संलिप्तता उजागर होगी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बारात में फायरिग मामले में सख्त होगी कार्रवाई : एसपी

शादी विवाह एवं बारात में फायरिग मामले में एसपी दीपक वर्णवाल ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि लाइसेंसी हथियार से बरात एवं शादी विवाह में फायरिग करने पर प्रतिबंध है। जिन लाइसेंसधारियों के द्वारा बारात में की जाती है और मामला संज्ञान में आने के बाद लाइसेंस धारक पर कार्रवाई की जाएगी। हथियार का लाइसेंस रद्द करने के लिए डीएम से अनुशंसा की जाएगी। फायरिग करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तरह प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में ऐसे मामलों पर नजर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी