नवीनगर की प्रमुख बनीं कुशमंजन

औरंगाबाद। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन सभागार में बुधवार को एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 06:45 PM (IST)
नवीनगर की प्रमुख बनीं कुशमंजन

औरंगाबाद। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन सभागार में बुधवार को एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव कराया गया। चुनाव से पहले एसडीओ ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमुख पद के लिए एरका पंचायत के क्षेत्र संख्या-15 की सदस्या कुशमंजन देवी एवं मझियावां पंचायत की सुनिता गुप्ता ने नामांकन किया। कुशमंजन को 19 एवं सुनिता को 16 मत मिले। कुशामंजन ने तीन मतों से सुनिता को पराजित किया। उपप्रमुख पद के लिए कंकेर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पूर्व मुखिया लव कुमार सिंह एवं चंद्रगढ़ पंचायत से जीते पूर्व प्रमुख संजीव कुमार सिंह ने नामांकन किया। कांटे की टक्कर में लव को 18 एवं संजीव को 17 मत मिले। लव ने संजीव को एक मत से पराजित किया। निर्वाचन के बाद प्रमुख एवं उपप्रमुख को एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने शपथ दिलाई। प्रमुख कुशमंजन एवं उपप्रमुख लव ने कहा कि जिस उद्देश्य से सदस्यों ने जीत दिलाया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो. सरफराज नवाज, बीडीओ पन्ना लाल, बीइओ अवध कुमार तिवारी, बीएओ राजेश शर्मा, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसआई आशीष कुमार साह, तारबाबू यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी