सिन्हा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 28 को

औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के सभागार में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्राचार्य डा. वे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 08:17 PM (IST)
सिन्हा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 28 को
सिन्हा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 28 को

औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के सभागार में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्राचार्य डा. वेदप्रकाश चतुर्वेदी ने किया। कॉलेज के विकास पर चर्चा किया गया। सर्वसम्मति से 28 नवंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। प्राचार्य ने बताया कि लैंगिक जागरूकता एवं नारी सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को सेमिनार की तैयारी में लग जाने को कहा। सभी से कहा कि हमारे लिए हर्ष की बात है कि इतनी बड़ी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।सेमिनार ऐतिहासिक होगा। सेमिनार की उपयोगिता महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्य, शिक्षक द्वारा शिक्षा देना एवं छात्र-छात्राओं की भविष्य के लिए बेहतर होगा। सेमिनार में पांच विश्वविद्यालय के कुलपति समेत बड़े अधिकारी शामिल होंगे। शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करेंगे। प्राचार्य ने कहा कि कालेज विकास की पथ पर अग्रसर है। इसे और विकास करने में आप सभी की सहयोग की जरूरत है। डा. देवेंद्र प्रसाद ¨सह, डा. विजय ¨सह, डा. आइबी शर्मा, डा. राजीव रंजन, डा. रामाधार ¨सह, मीडिया प्रभारी सह प्रोफेसर डा. अमित कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश , शशिभूषण, संतोष सुमन, संतोष ¨सह, अनिल ¨सह, राज पटेल, मनोज ¨सह, सोनी कुमारी, बहादुर भीम प्रताप ¨सह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी