सफल छात्र राज्यस्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

में जूनियर एवं सीनियर समूह के तीन-तीन विजेता एवं इसके अतिरिक्त दो सर्वोत्तम प्रतिभागी को चयनित किया जाएगा। साथ ही दो उत्कृष्ट पेंटिग बनाने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित प्रतिभागियों की सूची आज जारी की जाएगी। प्रतियोगिता में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:16 AM (IST)
सफल छात्र राज्यस्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत
सफल छात्र राज्यस्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं जूनियर रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता दो समूहों में विभक्त थी। पहला जूनियर समूह में वर्ग एक से लेकर कक्षा आठ के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि दूसरे सीनियर समूह में वर्ग नौ से लेकर बारहवीं तक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए आन स्पॉट निबंधन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं पर्यावरण विषय पर आधारित था। इस मौके पर जूनियर रेडक्रास सचिव डॉ. निरंजय ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी पटना के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर समूह के तीन-तीन विजेता एवं इसके अतिरिक्त दो सर्वोत्तम प्रतिभागी को चयनित किया जाएगा। साथ ही दो उत्कृष्ट पेंटिग बनाने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित प्रतिभागियों की सूची आज जारी की जाएगी। प्रतियोगिता में विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद, विवेकानंद मिशन स्कूल दाउदनगर, अंबिका पब्लिक स्कूल,जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण, संत मैरी स्कूल, आर्ट कॉलेज औरंगाबाद समेत कई स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर डीईओ मो. अलीम, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, संजय बैठा, सुरेश सिंह, दिलीप कुमार व विकास कुमार समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी