मैट्रिक में छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

मैट्रिक परीक्षा में सदर प्रखंड के इबनपुर गांव निवासी वृहस्पत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह ने 455 अंक लाया है। अंकित एसएन उच्च विद्यालय का छात्र है। उसने विद्यालय ही नहीं बल्कि गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:37 PM (IST)
मैट्रिक में छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम
मैट्रिक में छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

औरंगाबाद। मैट्रिक परीक्षा में सदर प्रखंड के इबनपुर गांव निवासी वृहस्पत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह ने 455 अंक लाया है। अंकित एसएन उच्च विद्यालय का छात्र है। उसने विद्यालय ही नहीं, बल्कि गांव व जिले के साथ-साथ माता-पिता का नाम रोशन किया है। शनिवार को समीर के इस सफलता की सूचना परिजनों को मिली तो घर में उत्सव का माहौल हो गया। ग्रामीण से लेकर दोस्तों ने बधाई देनी शुरू कर दी। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा फोन पर बधाई दी जाने लगी। अंकित ने बताया कि वह अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, एयरफोर्स में कार्यरत भाई अभिषेक कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों को दी। समीर ने बताया कि उसे आइआइटियन बनने का सपना है। सपना को साकार करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना है। शहर के क्षत्रीयनगर निवासी सुरेश पंडित की पुत्री खुशी कुमारी को 450 अंक मिला है। खुशी अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा है। नागा बिगहा रोड स्थित विनोद ट्यूटोरियल में पढ़ाई करती थी। खुशी ने बताया कि वह आइएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है। सफलता का मुख्य श्रेय माता-पिता, शिक्षक एवं अपने भाई रीतेश कुमार को दिया। विनोद सर के मार्गदर्शन में 12 घंटे पढ़ाई कर इस सफलता को प्राप्त किया है। विनोद ने बताया कि यहां के 90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान हासिल की हैं। मुस्कान कुमारी 424, चांदनी कुमारी 415, मानसी 409, खुशी 407 एवं सृष्टि ने 389 अंक प्राप्त किए हैं। ओबरा के थाना रोड निवासी हरिओम प्रसाद गुप्ता की पुत्री वर्षा गुप्ता ने 424 अंक लाया है। वर्षा कन्या उच्च विद्यालय ओबरा की छात्रा है जो आइएएस बन देश की सेवा करना चाहती है। कारा बिगहा गांव निवासी अनूप सिंह की पुत्री अंशु कुमारी ने 426 अंक प्राप्त किया है। अंशु का लक्ष्य एक बेहतर इंजीनियर बनना है। शहर के फ्यूचर ट्रैक कोचिग के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। 35 में से 32 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संचालक मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि रूपाली कुमारी ने 83, नीता ने 74, रीभा 65, आनंद 76, सुमित 75 एवं सौरभ कुमार ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी